देश
जैसे आत्मा अजर-अमर है, वैसे ही काशी भी अविनाशी
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज वाराणसी में हैं। रुद्राक्ष सम्मेलन केंद्र में एक पुस्तक लॉन्च कार्यक्रम में उन्होंने संबोधित भी किया। इस दौरान रक्षा मंत्री ने कहा कि इस काशी का भारत और पूरे विश्व में क्या महत्व है ये मुझे काशी के लोगों को बताने की जरूरत नहीं है। काशी के हर निवासी की आत्मा में काशी बसती है। जैसे आत्मा अजर-अमर है वैसे काशी भी अविनाशी है। इसके साथ ही उन्होंने बाबा विश्वनाथ और मां अन्नपूर्णा की पुण्य भूमि काशी को नमन भी किया। राजनाथ ने कहा कि ‘देखो हमरी काशी’ में मानवीय संवेदनाओं का यथार्थ चित्रण है। खेल-खेल में वे व्यक्ति चित्र के साथ काशी का सांस्कृतिक इतिहास भी लिख गए हैं। ‘देखो हमरी काशी’ बिलकुल मस्त और फक्कड़ बनारसी शैली में लिखी गई किताब है।