तुलसी जन्म भूमि पर राजापुर धाम में “एक शाम अटल के नाम” कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन

चित्रकूट/ राजापुर: विश्व विख्यात विश्व कवि संत शिरोमणि गोस्वामी तुलसी दास की पवित्र नगरी राजापुर धाम के बाबा पैलेस में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर तुलसी नगरी में कवियों ने अपने रचनाओं से श्रोता जनों से खूब वाहवाही लूटी।
एक शाम अटल के नाम” कवि सम्मेलन कार्यक्रम के आयोजन का शुभारंभ मां सरस्वती के प्रतिमा में पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व राज्य मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय व नगर पंचायत अध्यक्ष संजीव मिश्र के द्वारा किया गया।
इस अंतरप्रांतीय कवि सम्मेलन में कवियों ने अपनी अपनी बेहतरीन रचनाओं से श्रोताओं का दिल जीता और तालिया के गड़गड़ाहट से तुलसी नगरी गूंजी।
पूर्व राज्य मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने कहा की भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को नमन है वह एक कुशल राजनेता प्रखर वक्ता ओजस्वी वाणी,कुशल नेतृत्व सहित एक बड़े कवि थे
राष्ट के इस महा मानव को राजनीतिक धुरंधर को बारम्बार प्रमाण है अपने ओजस्वी वाणी से संपूर्ण राष्ट को समय समय पर राष्टीय क्रांति की अलख जगाते रहे।
कवि अभिषेक
अरजरिया छतरपुर ने अपनी कविता में कहा कि
“नहीं हिम्मत थी दुश्मन में जो उनका सामना करते”।
“अटल इरादों के अटल थे अटल ही नाम था उनका”।।
सुविख्यात कवि प्राची मिश्रा अपनी कविता में कहा कि
“तुझसे क्या कहेंगे हम ,तेरी मर्जी से ही रहेंगे हम”।
“जैसे रूठी हो कोई महबूबा, ऐसे नखरे सहेंगे हम ।।
कवि अभिषेक तिवारी ने कहा
“कहा था तुमने कि रिश्ता है भाई भाई का।
हिसाब रक्खा है तुमने पाई पाई का ।।
नज़र तब आ गई दुनिया तबाह होते हुए जब उसने कार्ड थमाया मुझे सगाई का।।
युवा कवि शेखर त्रिपाठी ने अपनी रचना में कहा कि “जिन्हें दाम प्यारे उन्हें दाम दे दो।
मुझे राम प्यारे मुझे राम दे दो।।
तुलसी तीर्थ राजापुर धाम में इस कवि सम्मेलन में हिंदी संस्थान के डायरेक्टर राजबहादुर सिंह और किरण जोशी का इस कवि सम्मेलन में भव्यता और दिव्यता देने में बहुत ही सराहनीय प्रयास रहा। इस दिव्य और भव्य कवि सम्मेलन में कवियों ने जन श्रोताओं को अपनी रचनाओं से भाव विभोर कर दिया और तालियां पीटने पर मजबूर भी किया।
कार्यक्रम के संयोजक संदीप कुमार पांडेय व सतेंद्र कुमार पांडेय ने सभी आगंतुकों का जन श्रोताओं का अतिथियों का आभार जताया। इस कवि सम्मेलन में कवी कामता,माखन,क्रांति पांडेय,जय अवस्थी,आदर्श दुबे,शिवम् भगवती, शाहबाज तालिब, शेषर त्रिपाठी, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष हीरो मिश्रा, जिला पंचायत सदस्य शिव शंकर सिंह, अतिश्रेष्ठ त्रिपाठी, पूर्व विधायक आनंद शुक्ला, मधुरंद्र प्रताप सिंह ,हरिश्चंद्र पांडेय,सुनील मिश्र,राम प्रसाद मिश्रा, स्वयं प्रकाश मिश्रा, विजय बहादुर सिंह ,प्रकाश सिंह आदि हजारों लोग मौजूद रहे।