भाजपा का करेंगे विरोध, चुनाव में भी नहीं देंगे वोट- क्षत्रिय नेता
यमुनानगर । क्षत्रिय राजपूत समाज द्वारा कैथल लाठीचार्ज के विरोध में रविवार को जिला यमुनानगर के गांव हैबतपुर, तिगरा और कलावड़ में मुख्यमंत्री, स्कूल शिक्षामंत्री के पुतले फूंके और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
गौरतलब है कि कैथल में सम्राट मिहिर भोज की लगाई गई प्रतिमा के पीछे गुर्जर शब्द लिखे जाने के बाद से यह विवाद दोनों जातियों में एक बार फिर से गर्मा गया है। क्षत्रिय राजपूत समाज के लोगों का कहना है कि भाजपा सरकार के सांसद, विधायक और नेताओं के खिलाफ गांव में आने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। उनका गांव में आने पर विरोध कर काले झंडे दिखाए जाएंगे और गांव में अंदर आने नही दिया जाएगा।
क्षत्रिय राजपूत समाज के नेता हुकम चंद राणा का कहना है कि सरकार इसको लेकर राजनीति कर रही है। इसका हम पुरजोर विरोध करते है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी छछरौली के त्रिवेणी चौक पर सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा लगाने पर विरोध किया गया था। इस बात को लेकर हमारे समाज का विरोध निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि सम्राट किसी एक समाज के नही होते है वे तो सर्व समाज के होते है।