उत्तर प्रदेशलखनऊ

जेपीएनआईसी परिसर में आज से शुरू होगा कायाकल्प का कार्य एलडीए ने संभाली कमान

जन एक्सप्रेस/लखनऊ : राजधानी लखनऊ के बहुप्रतीक्षित जेपीएनआईसी परिसर में अब नई रफ्तार से काम शुरू होने जा रहा है। लखनऊ विकास प्राधिकरण एलडीए ने आज से परिसर की साफ-सफाई और मरम्मत कार्य की जिम्मेदारी संभाल ली है। एक विशेष समिति का गठन किया गया है, जो इस पूरे कार्य की निगरानी करेगी।

कमेटी गठित, एलडीए वीसी होंगे अध्यक्ष
जेपीएनआईसी के कार्यों की देखरेख के लिए बनाई गई समिति में एलडीए के उपाध्यक्ष को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इस समिति में कई वरिष्ठ अधिकारियों को शामिल किया गया है:

  • सचिव: विवेक श्रीवास्तव
  • अपर सचिव: ज्ञानेंद्र वर्मा
  • मुख्य अभियंता चीफ इंजीनियर नवनीत शर्मा
  • मुख्य वित्त अधिकारी सीईओ दीपक सिंह

ये टीम परिसर के प्रत्येक कार्य की निगरानी करेगी और तय समयसीमा में अधूरे निर्माण कार्यों को पूरा कराएगी।

150 करोड़ की लागत, डेढ़ साल में होगा कार्य पूर्ण
एलडीए अधिकारियों के मुताबिक, जेपीएनआईसी परिसर के मरम्मत और अधूरे निर्माण कार्यों को पूरा करने में करीब 150 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इस पूरी प्रक्रिया को लगभग डेढ़ वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है।

एलडीए ने लिया मोर्चा, आज से शुरू हुई सफाई
एलडीए की टीमें आज से ही परिसर में साफ-सफाई और प्रारंभिक मरम्मत कार्य में जुट गई हैं। परिसर की मौजूदा स्थिति को सुधारने के लिए मशीनरी, सफाईकर्मी और अभियंताओं की तैनाती की जा चुकी है। अधिकारियों ने बताया कि आने वाले दिनों में यहां का दृश्य पूरी तरह बदलने वाला है।

विशेष जानकारी:
जेपीएनआईसी जवाहर भवन स्थित जवाहर पार्क नेशनल इंफो सेंटर को लेकर लंबे समय से अधूरे निर्माण और रखरखाव की शिकायतें मिल रही थीं। अब इसके पुनरुद्धार की जिम्मेदारी सीधे एलडीए ने अपने हाथ में ले ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button