मिल्कीपुर उपचुनाव… इस बार किसका चलेगा दांव
सपा को हराएंगे बागी या भाजपा को ले डूबेगी अंदरूनी कलह

जन एक्सप्रेस/संतोष कुमार दीक्षित /राज्य मुख्यालय : अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर होने वाले उपचुनाव में चार निर्दलीय उम्मीदवारों के पर्चा रद्द कर दिए गए हैं, ऐसे में अब 10 प्रत्याशी चुनावी ताल ठोक रहे हैं। उपचुनाव को लेकर भाजपा और सपा दोनों ही अपनी-अपनी जीत का दंभ भर रहे हैं। मगर मतदाता का रुख क्या होगा ये समय के गर्त में हैं, लेकिन इन मिल्कीपुर में बागी और अंदरुनी कलह सपा और भाजपा का खेल बिगाड़ सकती है। भाजपा जिला महामंत्री राधेश्याम त्यागी का टिकट न मिलने से ब्लड प्रेशर बढ़ जाना और सपा के बागी सूरज चौधरी का आजाद पार्टी में शामिल हो जाने से मिल्कपुर का मुकाबला दिलचस्प हो गया है।
‘सूरज’ की गर्मी साइकिल को करेगी ‘पंक्चर’
टिकट न मिलने से खफा सूरज चौधरी ने सपा से बगावत कर 500 समर्थकों के साथ आजाद पार्टी का दामन थाम लिया और चुनावी मैदान में सपा के खिलाफ ही ताल ठोक दी है। चंद्रशेखर आजाद की पार्टी के प्रत्याशी सूरज चौधरी ने दावा किया है कि उन्होंने ही अवधेश प्रसाद को सांसद बनाया। ऐसे में अब चर्चा इस बात की जोरों पर है कि कहीं न कहीं सूरज चौधरी के तल्ख तेवर कहीं साइकिल की हवा न निकाल दें। अब मिल्कीपुर में पासी बनाम पासी का चुनाव हो गया। पासी वोटर बंटने के साथ ही पीडीए का एकजुट रह पाना भी मुश्किल नजर आ रहा है। तीनों दलों के प्रत्याशियों के बीच वोट बंटने से त्रिकोणीय मुकाबला होने के आसार बन रहे हैं।
टिकट न मिलने से खफा बीजेपी नेता का बीपी हाई
राजनीति है इसमें कयासबाजी का दौर चलना लाजिमी है। मिल्कीपुर भाजपा जिला महामंत्री राधेश्याम त्यागी भाजपा टिकट के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे। लेकिन ऐन वक्त पर उनका टिकट काट दिया गया और बीजेपी ने चंद्रभान पासवान को उम्मीदवार बनाकर पासी कार्ड खेल दिया। त्यागी की नाराजगी उस वक्त दिखी जब गुरुवार को चंद्रभान पासवान के नामांकन पर वे नहीं पहुंचे। जबकि योगी सरकार के 6 मंत्री पहुंचे थे। वोटिंग से पहले मिल्कीपुर में पार्टी के अंदर अंदरुनी कलह को दूर करने के लिए योगी सरकार के मंत्री सूर्य प्रकाश शाही और स्वतंत्र देव राधेश्याम त्यागी को मनाने उनके घर भी पहुंचे थे। घंटों चर्चा हुई। सूत्रों की मानें तो उन्हें पार्टी में किसी बड़े पद से नवाजे जाने का आश्वासन भी दिया गया। मगर प्रचार के बीच अचानक त्यागी का ब्लड प्रेशर हाई हो जाना कहीं कहीं अंदरूनी कलह वजह हो सकता है। अब वे सौ सैया संयुक्त चिकित्सालय में एडमिट हैं। डॉक्टर ने भी आराम करने की नसीहत दी है। राजनीतिक जानकारों की मानें तो त्यागी का प्रचार नहीं करना बीजेपी को नुकसान का कारण बन सकता है।
सपा प्रत्याशी पहुंचे अस्पताल, जाना त्यागी का हाल
इधर भाजपा में अंदरुनी कलह के बीच अस्पताल में एडमिट भाजपा जिला महामंत्री राधेश्याम त्यागी का हाल जानने के लिए विरोधी दलों के नेताओं के पहुंचने पर राजनीति गर्माने लगी है। सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद के साथ ही अवधेश प्रसाद की बेटी भी भाजपा नेता का कुशलक्षेम जानने को अस्पताल पहुंची। इसके बाद भजापा प्रत्याशी चंद्रभान पासवन समेत पूर्व सांसद लल्लू सिंह, पवन कुमार उपाध्याय, भाजपा मंडल अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, अजय तिवारी ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।