देश

बदमाशाें ने तीन बुजुर्गों पर तलवार और चाकू से हमला कर किया घायल

जबलपुर । जबलपुर में गुरुवार सुबह छेड़छाड़ का विरोध करने पर बदमाशों ने तीन बुजुर्गों पर चाकू और तलवार से हमला कर दिया। घटना के वक्त तीनों बुजुर्ग मॉर्निंग वाक पर निकले थे। वारदात के बाद आरोपित मौके से भाग निकले। सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय अग्रवाल और संजीवनी नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंचे। हमले में घायल तीनों लोगों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश में जुटी है।

जानकारी अनुसार शहर के संजीवनी नगर थाना क्षेत्र के गुलौआ तालाब पार्क में रोजाना की तरह गुरुवार सुबह लोग मॉर्निंग वॉक कर रहे थे। इस दौरान दाे लड़के पार्क में घूम रही महिलाओं के साथ छेड़खानी करने लगे। लड़कोंं को ऐसा करते देख वहां मौजूद कुछ लोगों ने उन्हें डांट दिया। इसके बाद दोनों लड़के वहां से चले गए। कुछ देर बाद चार से पांच लड़के हाथों में हथियार लेकर पार्क में आए और डांटने वाले बुजुर्गों पर हमला कर दिया। तलवार और चाकू से हुए हमले में तीन बुजुर्ग घायल हो गये। जिन्हें मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया गया है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित दीवार कूदकर फरार हों गए। पार्क में तैनात चौकीदार राजेश दुबे इस घटना के प्रत्यक्षदर्शी थे। उसने संजीवनी नगर थाना पुलिस को इस पूरे घटनाक्रम की सूचना दी। वारदात की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय अग्रवाल, सीएसपी प्रतिष्ठा राठौर, महापौर जगत बहादुर सिंह मौके पर पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button