देश
उच्च प्राथमिक विद्यालय में मिशन शक्ति कार्यक्रम का हुआ आयोजन
जन एक्सप्रेस/संवाददाता।
बेलरायां खीरी।तहसील निघासन के ग्राम गंगाबेहड़ के मजरा सकटूपुरवा के उच्च प्राथमिक विद्यालय में मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें लखनऊ से आई प्रोफेसर डा0 सनोबर हैदर ने ग्रामीणों विशेष रूप से ग्राम की महिलाओं को संबोधित कर उनको उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी मिशन शक्ति योजना के बारे में जागरूक करते हुए महिला सुरक्षा से संबंधित विधियों एवं समयबद्ध रूप से अपनी समस्याओं के संबंध में संबंधित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को बताने/अवगत कराने का महत्व समझाया। डा0 हैदर के द्वारा यह स्पष्ट रूप से बताया गया कि आज के आधुनिक युग में जब पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को एंड्रॉयड फोन और संचार की समस्त सुविधायें उपलब्ध है ऐसे में उन्हें वॉट्सएप ईमेल एवं फोन के माध्यम से जानकारी देकर एवं तत्पश्चात् उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा उच्चतर स्तर पर देखे जा रहे आई0जी0आर0एस0 पोर्टल के माध्यम से भी जानकारी देकर महिलायें अपनी समस्याओं का समाधान करा सकती है।
इस उपलक्ष्य में उक्त योजना में आने वाली महिलाओं ने अपने मोहल्ले में कतिपय लोगों के द्वारा की जा रही छींटाकशी पति एवं अन्य ससुरालजनों के द्वारा कच्ची शराब पीकर उन पर किये जा रहे अत्याचार, कोटे का राशन ना मिलने, विधवा एवं वृद्धवस्था पेंशन के ना दिए जाने के संबंध में ध्यानाकर्षण कराते हुए अपनी समस्याओं से अवगत कराया जिस पर डा0 हैदर ने उन सभी समस्याओं के संबंध में शासन स्तर पर पत्राचार करके इन समस्याओं के निराकरण हेतु प्रण लिया, साथ ही अवैध शराब की विभीषिका के बारे में उन्होनें बताया कि क्षेत्रीय नागरिकों को एकजुट होकर इस विभीषिका से निपटना होगा एवं जहां पर भी इस प्रकार की अवैध/कच्ची शराब बनने की जानकारी हो तो उसकी जानकारी तुरंत क्षेत्रीय पुलिस एवं आबकारी विभाग के इंस्पेक्टरों को दी जाए जिससे उनके द्वारा इस सम्बन्ध में कार्यवाही की जा सके |डा0 हैदर के द्वारा इसके उपरांत नेकी राम आदर्श विद्यालय ग्राम बौधियां कलां जनपद लखीमपुर खीरी जाकर विद्यालय के छोटे-छोटे छात्रों से संबोधन कर उनका उत्साहवर्धन किया एवं स्कूल प्रबंधन को अनुग्रह राशि दी जिससे वह छात्रों को पुरस्कार भी दे सके एवं जिन गरीब छात्रों के पास यूनीफॉर्म नहीं हैं उनको भी यूनीफॉर्म दिलाई जा सके।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने महात्मा गांधी से जुड़े दृष्टांत एवं स्वतंत्रता संग्राम से संबंधित गीत इत्यादि गाकर उनका स्वागत किया। डा0 हैदर के द्वारा स्कूल प्रबंधन की प्रशंसा करते हुए यह कहा कि उनके द्वारा जो भी कार्य राष्ट्र निर्माण की दिशा में किये जा रहे हैं वह वास्तव में सराहनीय हैं एवं यदि उनके द्वारा इसी प्रकार की भावनायें अपने समस्त छात्र छात्राओं मे की जाएगी तो हमारे देश को विश्वगुरू के रूप में स्थापित होने से कोई नहीं रोक सकेगा।