देश
मोदी सरकार ने अपना कोई वादा नहीं किया पूरा
मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीत केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए दावा किया कि उनकी सरकार ने अपना एक भी वादा पूरा नहीं किया। पवार ने ठाणे में पत्रकारों से कहा कि भाजपा का मकसद केवल छोटे दलों को सत्ता से बाहर करना है। ठाणे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का गढ़ माना जाता है। पवार ने कहा, ‘‘ केंद्र सरकार ने 2014 के आम चुनाव के समय से कई वादे किए, लेकिन पूरा एक भी नहीं किया। प्रधानमंत्री ने देश के हर एक नागरिक को मकान देने का वादा किया था, लेकिन सरकार उसे पूरा नहीं कर पाई।’’