पूर्वी राजस्थान के करौली और भरतपुर में तीन इंच से ज्यादा बारिश

जयपुर । पूर्वी राजस्थान के जिलों में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इसके लिए अलर्ट जारी किया है। पिछले चौबीस घंटे करौली और भरतपुर में तीन इंच तक पानी बरसा है। करौली में तेज बारिश के कारण कई जगह जल भराव की स्थिति हो गई है। पूर्वी राजस्थान में रात से रुक-रुक कर बारिश जारी है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, जयपुर और कोटा संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश का अनुमान जताया है।
मौसम विभाग का कहना है कि छह अगस्त से राज्य में बारिश की गतिविधियों में कमी होने की सम्भावना है। पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग में आगामी दो-तीन दिन केवल छिटपुट स्थानों पर हल्की बारिश होने तथा अपेक्षाकृत तेज सतही हवाएं 20-30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है। सात अगस्त से अधिकांश स्थानों पर मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। गुजरे 24 घंटे में सबसे ज्यादा 85 मिमी बरसात करौली जिले में हुई। करौली के ही श्रीमहावीर जी में 65, मासलपुर में 45, भरतपुर के बयाना में 44, वैर में 43, रूपवास में 37 मिलीमीटश्र बारिश हुई। तेज बारिश के कारण करौली शहर में कई जगह जल भराव हो गया। दौसा, अलवर, बारां, जयपुर, झालावाड़ और सवाई माधोपुर में भी अच्छी बारिश हुई।
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश के ऊपर वेलमार्क लो प्रेशर एरिया कमजोर होकर लो प्रेशर एरिया के रूप में तब्दील हो गया है। इस सिस्टम के असर से मध्य प्रदेश में तेज बारिश हो रही है। अगले 24 से 36 घंटे के दौरान इस सिस्टम के असर से पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, जयपुर, कोटा और उदयपुर संभाग के कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश, जबकि भरतपुर, कोटा और जयपुर संभाग के पूर्वी भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की सम्भावना है। छह अगस्त से राज्य में बारिश की गतिविधियों में कमी होने के आसार हैं।
जयपुर की लाइफ लाइन बीसलपुर बांध में भी सहायक नदियों से पानी कछुआ चाल से बांध तक पहुंच रहा है। पिछले सप्ताह तक बांध का जलस्तर रोजाना 10 सेंटीमीटर तक बढ़ रहा था जो अब घटकर एक दो सेमी तक रह गया है। हालांकि त्रिवेणी नदी में अब भी पानी का बहाव तीन मीटर पर है लेकिन फिर भी पिछले 24 घंटे में बांध का जलस्तर एक सेमी बढ़कर 314.01 आरएल मीटर मापा गया है। हालांकि बांध अब भी अपने पूर्ण जलभराव से डेढ़ मीटर दूर है।