विधायक की पहल पर बोर्ड परीक्षाओं में टॉपर रहीं 50 छात्राओं को हवाई यात्रा, रामलला दर्शन के लिए अयोध्या रवाना
दौसा । जिले के सिकराय से भारतीय जनता पार्टी के विधायक विक्रम बंशीवाल ने बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए अनूठी पहल की है। विधायक बंशीवाल सैकंडरी एवं सीनियर बोर्ड परीक्षाओं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली 50 बेटियों के साथ शनिवार सुबह अयोध्या के लिए रवाना हुए। जिन्हें कलेक्टर देवेन्द्र कुमार व भाजपा जिलाध्यक्ष प्रभुदयाल शर्मा ने रवाना किया। सभी बेटियां विधायक के साथ जयपुर से फ्लाइट के द्वारा अयोध्या पहुंचकर भगवान रामलला के दर्शन करेंगी। इन सभी का मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ ब्रेकफास्ट भी प्रस्तावित है।
इस मौके पर विधायक ने कहा कि बालिकाओं को शिक्षा के प्रति जागरूक व प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से क्षेत्र की टॉपर 50 बेटियों को फ्लाइट से अयोध्या धाम में भगवान रामलला के दर्शनों के लिए ले जा रहा हूं। क्षेत्र में शिक्षा को बढावा देने के लिए प्रोत्साहन करने जैसे कार्य किए जाएंगे।
विधानसभा संयोजक रामावतार कसाना ने बताया कि राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में विधायक विक्रम बंशीवाल ने सीनियर एव सैकंडरी बोर्ड परीक्षाओं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली विधानसभा क्षेत्र के सरकारी स्कूलों की टॉपर बेटियों को हवाई जहाज से अयोध्या की यात्रा कराने की घोषणा की थी। जिस पर सभी बालिकाओं को राम मंदिर अयोध्या की हवाई यात्रा का कार्यक्रम तय किया गया।
ये बेटियां करेंगी राम मंदिर के दर्शन
विधायक की पहल पर सीनियर बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्रा सीमा मीना, शिवानी मीना, लक्ष्मी गुर्जर, रविना बैरवा, शिवानी मीना, हेमलता मीना, काजल सैनी, मनीषा सैनी, रीना मीना, काजल मीना, कोमल मीना, कोमल बैरवा, कविता योगी, पायल मीरोठा, कोमल खेड़ली, कोमल नांगल चांपा, कोमल गुर्जर, कोमल नाहरखोर्रा, निहारिका वैष्णव, आरती मीना, मनीषा मीना, भारती मीना, रचना मीना, रौनक मीना, सपना बैरवा, सानिया डोई, अंजली शर्मा, कोमल मीना तथा सैकंडरी बोर्ड की ज्योत्सना मीना, पायल बैरवा, मारिया बैरवा, बुद्धिप्रदा बांकावत, लक्ष्मी गुर्जर, किरण बैरवा, जन्नत सैनी, शिवानी सैनी, नीतू सैनी, रश्मि कसाना, किरण कसाना, रीना मीना, आयुषी मीना, काजल सैनी, कोमल सैनी, अंजली मीना, स्वाति शर्मा, कोमल मीना, प्रियंका योगी, देविका बैरवा, शिवानी सैनी हवाई यात्रा कर राम मंदिर के दर्शन करेंगी।