‘अगले बरस तू जल्दी आना मां…’ की पुकार के साथ की गई माता की विदाई
लखनऊ। ‘अगले बरस तू जल्दी आना मां…’ की पुकार के साथ बुधवार को आश्विन मास की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को माता की प्रतिमा विसर्जन कर दिया गया। इसी के साथ लखनपुरी में नवरात्रि की षष्ठी तिथि से चल रही श्रीदुर्गा पूजा पूर्ण हो गई। भक्तों ने माता को डबडबाई आंखों से विदा किया। बारिश के कारण हालांकि लखनपुरी में आयोजित श्रीदुर्गा पूजा पंडालों से सभी प्रतिमाओं का विसर्जन नहीं हो पाया। रविन्दपल्ली पूजा कमेटी की प्रतिमा विसर्जित नहीं की गई।
बगाली परिवारों में देवी की विदाई एक बेटी की तरह की जाती है। रवींद्र पल्ली पूजा कमेटी के सदस्य अंजन चक्रवर्ती बताते हैं जैसे एक बेटी अपने मायके आती है और जब वह पुनः अपनी ससुराल जाती है, उसी भावना से माता की विदाई की जाती है। उन्होंने बताया कि काफी बरसात हो जाने की वजह से इस साल पूजा स्थल पर कीचड़ हो गया था, जिससे कारण बहुत दिक्कतें हो रही थीं, इसलिए पूजा का कलश तो विसर्जित कर दिया गया लेकिन प्रतिमा अपनी जगह पर स्थापित रहेगी। श्री अजंन ने कहा कि शायद माता की इच्छा यहीं रहने की है, तो यहीं रखा जाएगा। बृहस्पतिवार को एकादशी भी है, हमारे परिवारों में बेटी की विदाई गुरूवार को नहीं की जाती है इसलिए दूसरे दिन भी विसर्जन नहीं होगा। हालांकि महिलाओं ने एक-दूसरे को सिंदूर लगाया।
भूतनानाथ बाजार की बंगभारती पूजा कमेटी के अध्यक्ष विद्युत मजूमदार ने बताया कि इस बार बारिश के कारण बाजार में जुलूस नहीं निकाला गया, सीधा वाहन से गोमती तट पर गए और वहां का प्रतिमा विसर्जन करा दिया गया। बहुुत मुश्किलों को सामना करना पड़ा। विसर्जन यात्रा से पहले महिलाओं ने माता को सिंदूर लगाया और आपस में भी सिंदूर लगाकर त्योहार का आनंद उठाया।
गणेशगंज स्थित श्रीग्रेन मार्केट में श्रीमहासरस्वती पूजा समिति की ओर से पहली बार आयोजित श्रीदुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन कर दिया गया। समिति के मीडिया प्रभारी शिवाजी ने बताया कि घाट पर ज्यादा भीड़ नहीं थीं। क्रेन से विसर्जन करा दिया। विसर्जन में समिति के अध्यक्ष शरद मिश्रा सहित अन्य भक्तगण शामिल हुए।
बंगाली क्लब में देवी प्रतिमा का भूमि विसर्जन किया गया। क्लब के देव भट्टाचार्या ने बताया कि बारिश रूकने पर विसर्जन कर दिया गया। इससे पहले महिलाओं ने पूजा की और सिंदूर लगाया। उधर लाटूशरोड स्थित जोगेद्रपाठक रोड में आयोजित श्री दुर्गा पूजा का प्रतिमा विसर्जन करा दिया गया हैं । कमेटी के सचिव निलस सेन ने बताया कि बारिश के कारण थोडा दिक्कते तो आई लेकिन विसर्जन कर दिया गया । इसके अलावा अन्य शहर में आयोजित पूजा की अन्य प्रतिमाओं का विसर्जन भी करा दिया गया। विसर्जन स्थल पर शाम को बहुत भीड़ थी, कई प्रतिमाएं विसर्जित होने के लिए आई थी।