देश
कश्मीर में कोई नागरिक स्वतंत्रता नहीं
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने पूरे प्रदेश को कैद कर लोगों को अकेले छोड़ दिया है। अनुच्छेद 370 के संवैधानिक अधिकार को छीनने के बाद अस्तित्व के अन्य साधन भी धीरे-धीरे ठप होते जा रहे हैं। पीएजीडी के प्रवक्ता एम वाई तारिगामी ने श्रीनगर में संवाददाताओं से कहा, कोई नागरिक स्वतंत्रता, प्रेस की स्वतंत्रता या बोलने की स्वतंत्रता नहीं है, जबकि पुलिस स्टेशनों और जेलों को निर्दोष लोगों से भरा जा रहा है।