देश
पोस्टर लगाकर कोई भी PM नहीं बन सकता
अरुणाचल प्रदेश की घटना की पुनरावृत्ति मणिपुर में भी देखने को मिली है और इस बार भी फूट जेडीयू में ही हुई है। जद (यू) के छह विधायकों में से पांच ने पटना में बिहार की सत्ताधारी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से ठीक एक दिन पहले सत्तारूढ़ भाजपा का दामन थाम लिया। ये जद (यू) और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए एक बड़ा झटका है, जो 2024 के आम चुनावों के लिए राष्ट्रीय महत्वाकांक्षा लेकर विपक्ष को एकजुट करने के दावे करते दिख रहे हैं। मणिपुर की घटना को लेकर जेडीयू और बीजेपी के बीच वार-पलटवार भी जारी हो गया है। जेडीयू जहां इसे असंवैधानिक कदम बता रही है तो वहीं बीजेपी इसे सही ठहरा रही है।