देश

महबूबा मुफ्ती को सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस

श्रीनगर। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती को यहां उच्च सुरक्षा वाले गुपकर इलाके में अपना सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस दिया गया है। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री ने मीडिया को बताया कि फेयर व्यू से बेदखल करने का नोटिस मुझे कुछ दिन पहले दिया गया था। यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है और उम्मीद के अनुरूप है। उन्होंने कहा कि हालांकि नोटिस में उल्लेख किया गया है कि बंगला जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के लिए है, लेकिन ऐसा नहीं है।
मुफ्ती ने कहा कि यह स्थान मेरे पिता (मुफ्ती मोहम्मद सईद) को दिसंबर 2005 में आवंटित किया गया था, जब उन्होंने मुख्यमंत्री पद छोड़ दिया था। जानकारी के मुताबिक महबूबा मुफ्ती को बंगला खाली करने का नोटिस बीते सप्ताह भेजा गया था। ये नोटिस उन्हें जम्मू कश्मीर के इस्टेट विभाग ने भेजा था। प्रशासन का कहना है कि जम्मू और कश्मीर सार्वजनिक परिसर (अनधिकृत कब्जाधारियों की बेदखली) अधिनियम, 1988, संशोधित अधिनियम, 2016 के तहत भेजा है।

कानूनी टीम से लेंगी सलाह

इसलिए प्रशासन द्वारा बताया गया आधार सही नहीं हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या वह कानून की अदालत में नोटिस को चुनौती देंगी, पीडीपी प्रमुख ने कहा कि वह अपनी कानूनी टीम से सलाह लेंगी। उन्होंने कहा कि मेरे पास ऐसी जगह नहीं है जहां मैं रह सकूं। इसलिए मुझे निर्णय लेने से पहले अपनी कानूनी टीम से परामर्श करना होगा। हालांकि माना जा रहा है कि इस बंगलेे की जगह उन्हें दूसरी जगह शिफ्ट करने के लिए जगह का प्रबंध भी किया गया है।

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद को वर्ष 2005 में ये बंगला सुरक्षा के लिहाज से उपलब्ध कराया गया था। जानकारों का कहना है कि उन्हें शहर के बाहरी इलाके में स्थित नौगाम इलाके में आवास चाहिए था मगर सुरक्षा के लिहाज से उन्हें घर वहां नहीं दिया गया। गौरतलब है कि महबूबा मुफ्ती वर्तमान में गुपकर मार्ग पर स्थित फेयर व्यू नामक सरकारी बंगले में रह रही हैं। गुपकर मार्ग श्रीनगर का पॉश इलाका माना जाता है।

JAN EXPRESS

जन एक्सप्रेस न्यूज़ – सच दिखाने की ज़िद हमारा उद्देश्य है आपको सही और निष्पक्ष खबरों से जोड़ना। जन एक्सप्रेस न्यूज़ यूट्यूब चैनल पर आप पाएंगे ताजा खबरें, विशेष रिपोर्ट, और सामाजिक मुद्दों पर गहन विश्लेषण। यहां हर खबर को पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ पेश किया जाता है। हम आपकी आवाज़ को बुलंद करने और समाज के हर कोने से जुड़ी सच्चाई को उजागर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। राजनीति, समाज, शिक्षा, और मनोरंजन से जुड़ी हर खबर के लिए जुड़े रहें जन एक्सप्रेस न्यूज़ के साथ। 📢 सच दिखाने की ज़िद, हर सच के साथ! सब्सक्राइब करें और हर खबर से अपडेट रहें।
Back to top button