
जन एक्सप्रेस/ राजापुर/ चित्रकूट : राजापुर तहसील क्षेत्र के कस्बा सहित ग्रामीण अंचलों के विद्यालयों में गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। हर घर तिरंगा जनमानस के द्वारा अपने अपने घरों में फहराया गया तथा शासकीय,अर्धशासकीय एवं निजी स्कूलों में नवनिहाल बच्चों द्वारा देशभक्ति के गीत के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए ।राजकीय बालिका इंटर कॉलेज,तुलसी इंटर कॉलेज,एम एस पब्लिक स्कूल, केदारनाथ रामस्वरूप महाविद्यालय,केदारनाथ जगन्नाथ महाविद्यालय खटवारा,धीरेंद्र इंटर कॉलेज,जितेंद्र इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं ने संस्कृति कार्यक्रम के माध्यम से संविधान की गरिमा को बनाए रखने के लिए समाज को प्रेरित किया तथा वीरगति को प्राप्त शहीदों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन किया ।
तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी आलोक सिंह ने आजादी के नायक महात्मा गांधी एवं संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया और कहा कि आजादी के 76वा गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है जिसमें 1947 के विजय पथ से लेकर कर्तव्य पथ तक की यात्रा पूरा देश कर रहा है अब हम सब का कर्तव्य बनता है कि संविधान के आन बान शान के लिए हम अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए विकसित भारत की परिकल्पना को साकार कर सकते हैं हमारा भारतीय संविधान धर्म निरपेक्षता की एक मिसाल है ।
ध्वज लहराकर किया वीर शहीदों को नमन
नगर पंचायत राजापुर अध्य्क्ष संजीव मिश्रा तथा अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत बालकृष्ण गौतम के द्वारा ध्वज फहराने के पश्चात संगोष्ठी के माध्यम से वीर शहीदों को नमन किया गया। वहीं तहसीलदार विजय यादव के द्वारा पंचप्रण विकसित भारत का लक्ष्य गुलामी के हर अंश से मुक्ति अपनी विरासत पर गर्व एकता और एकजुटता नागरिकों में कर्तव्य की भावना पर शपथ ग्रहण कराया गया।उपजिलाधिकारी आलोक सिंह ,तहसीलदार विजय यादव,नायब तहसीलदार पारुल सिंह,अध्यक्ष नगर पंचायत संजीव मिश्रा,अधिशाषी अधिकारी बालकृष्ण गौतम ने तुलसी चौक में स्थापित स्वतंत्रता के अग्रदूत गोस्वामी तुलसीदास जी की प्रतिमा में माल्यार्पण कर नमन किया तथा सफाई कर्मियों के साथ मलिन बस्ती कारखाना, हनुमानगंज में प्रधानमंत्री स्वच्छता मिशन के अंतर्गत सफाई अभियान चलाकर स्वच्छ सुंदर राजापुर बनाने के लिए आम जनमानस से अपील किया है। ग्रामीण अंचलों में बड़े हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस पर हर घर तिरंगा फहराने वाले ग्रामीण इलाकों में बड़ा ही उत्साह देखने को मिला हैं
गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की पूर्व प्रधानाचार्या मनोरमा जैन,सभासद शंकर दयाल जयसवाल,तारिणी कुमार गर्ग,जितेंद्र सोनकर, उदल ,गजराज ,देव गुलाम वर्मा,राकेश नामदेव,सतीश मिश्रा,सुनील मिश्रा ,अमित मिश्रा,ध्यानचंद शिवहरे, विकास मिश्रा,वीरेंद्र पांडेय धीरेंद्र मिश्रा, राधेश्याम सोनी, मंगल पाण्डेय,केके मिश्रा, मनोज जायसवाल आदि लोग उपस्थित रहे।