
देहरादून | जन एक्सप्रेस ब्यूरो | राजधानी देहरादून में एक बार फिर रफ्तार ने चार जिंदगियों को निगल लिया। रविवार तड़के करीब 3:30 बजे आशारोड़ी चेकपोस्ट के पास एक तेज रफ्तार कार (HR 42E 2701) सीमेंट से भरे ट्राले (HR 63F 5353) में जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा ट्राले में पूरी तरह धंस गया। हादसे में कार सवार चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है।
फायर यूनिट ने काटे कार के लॉक, शवों को बमुश्किल निकाला गया बाहर
कार में बैठे दो युवक पीछे की सीट पर थे, जिन्हें स्थानीय पुलिस व लोगों ने बाहर निकाला, लेकिन आगे बैठे दो युवक कार में बुरी तरह फंसे हुए थे। मौके पर पहुंची फायर सर्विस यूनिट ने हाइड्रोलिक कटर से दरवाजे का लॉक काटकर शवों को बाहर निकाला।मृतकों की पहचान हरियाणा के युवकों के रूप में, घायल की हालत गंभी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान इस प्रकार हुई:अंकुश (निवासी सोनीपत, हरियाणा) पारस (निवासी सोनीपत) विनय (निवासी सोनीपत) नविन (निवासी रोहतक, हरियाणा) जबकि घायल युवक अंकित (निवासी जींद, हरियाणा) का इलाज दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जारी है।
ट्राला चालक हिरासत में, हादसे की जांच जारी
पुलिस ने हादसे के बाद सीमेंट ट्राले को कब्जे में ले लिया है और चालक आफताब (निवासी सहारनपुर) से पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कार की रफ्तार अधिक थी या ट्राला अचानक ब्रेक मारकर रुका था। ट्राले की ब्रेक लाइट और पार्किंग पोजिशन भी जांच के दायरे में है।
देहरादून में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसे, प्रशासन पर उठ रहे सवाल
बीते कुछ महीनों में देहरादून में हुए सड़क हादसों की संख्या चिंताजनक स्तर तक बढ़ गई है। तेज रफ्तार, ओवरटेकिंग और खराब विजिबिलिटी जैसी वजहों से शहर लगातार हादसों का शिकार हो रहा है। इस हादसे ने एक बार फिर से रात्रि चेकिंग, स्पीड कंट्रोल और ट्रैफिक निगरानी पर प्रशासन की भूमिका को कठघरे में ला खड़ा किया है।