धर्म

पंचांग, 25 जुलाई, 2024

25 जुलाई 2024 को सूर्योदय के समय की ग्रह स्थिति

ग्रह स्थिति

सूर्य कर्क में

चंद्र कुंभ में

मंगल वृष में

बुध सिंह में

गुरु वृष में

शुक्र कर्क में

शनि कुंभ में

राहु मीन में

केतु कन्या में

लग्नारंभ समय

सिंह 07.09 बजे से

कन्या 09.21 बजे से

तुला 11.32 बजे से

वृश्चिक 13.47 बजे से

धनु 16.03 बजे से

मकर 18.08 बजे से

कुंभ 19.54 बजे से

मीन 21.27 बजे से

मेष 22.58 बजे से

वृष 00.38 बजे से

मिथुन 02.36 बजे से

कर्क 04.49 बजे से

गुरुवार 2024 वर्ष का 207 वां दिन

दिशाशूल दक्षिण ऋतु वर्षा।

विक्रम संवत् 2081 शक संवत् 1946

मास श्रावण (दक्षिण भारत में आषाढ) पक्ष कृष्ण तिथि पंचमी 01.59 बजे रात्र को समाप्त। नक्षत्र पूर्वाभाद्रपदा 16.17 बजे को समाप्त। योग शोभन 07.48 बजे तदनन्तर अतिगण्ड 04.34 बजे प्रात: को समाप्त। करण कौलव 15.18 बजेे तदनन्तर तैतिल 01.59 बजे रात्र को समाप्त। चन्द्रायु 19.0 घण्टे

रवि क्रान्ति उत्तर 19° 35’

सूर्य दक्षिणायन कलि अहर्गण 1872051

जूलियन दिन 2460516.5

कलियुग संवत् 5125

कल्पारंभ संवत् 1972949123

सृष्टि ग्रहारंभ संवत् 1955885123

वीरनिर्वाण संवत् 2550

हिजरी सन् 1445 महीना मोहर्रम

तारीख 18 विशेष मौना पंचमी, नाग मरूस्थले, प्राणनाथ परमधाम वास दिवस।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button