खेतासराय डाकघर में आधार कार्ड बनाने की सेवा ठप, लोग परेशान

जन एक्सप्रेस/खेतासराय/जौनपुर: खेतासराय उप डाकघर में आधार कार्ड बनाने का काम फिलहाल बंद हो गया है, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को आधार नामांकन और संशोधन के लिए उपयोग की जाने वाली मशीन अचानक खराब हो गई। पोस्ट मास्टर एसके सिंह ने इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी, जिसके बाद तकनीकी टीम को बुलाने की कोशिश की गई। मुख्यालय से निर्देश मिला कि मशीन को मरम्मत के लिए वहीं भेजना होगा। इस आदेश के तहत मशीन को जौनपुर मुख्यालय भेज दिया गया है।
पोस्ट मास्टर एसके सिंह के अनुसार, जांच में पता चला कि मशीन का मदरबोर्ड जल गया है, जिससे यह पूरी तरह काम करने लायक नहीं रही। उन्होंने बताया कि इस संबंध में जौनपुर के डाक अधीक्षक आरके चौहान से वार्ता हुई, जिन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही मशीन की मरम्मत कराकर वापस भेजा जाएगा। हालांकि, मशीन के कब तक ठीक होकर लौटने की कोई स्पष्ट समय सीमा नहीं दी गई है, जिससे स्थानीय लोग चिंतित हैं। आधार कार्ड बनवाने के लिए आने वाले नागरिकों को बार-बार डाकघर के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।
पोस्ट मास्टर ने जनता से अपील की है कि बिचौलियों के झांसे में न आएं और अनावश्यक परेशानियों से बचें। उन्होंने कहा कि मशीन के वापस आते ही आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया फिर से सुचारु रूप से शुरू कर दी जाएगी। खेतासराय और आसपास के कई गांवों के लोग इसी डाकघर पर निर्भर हैं, ऐसे में आधार कार्ड से जुड़ी सेवाएं ठप होने से आम जनता को बड़ी असुविधा हो रही है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान निकालने की मांग की है।