देश
केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम जाएंगे पीएम मोदी
नयी दिल्ली। दीपावली का त्योहार देश भर में हर तरफ दिखने लगा है। हर कोई इस त्योहार को मनाने का अपना-अपना तरीका तय कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह भी तय कर लिया है कि वह इस बार यह त्योहार कैसे मनाने वाले हैं। प्रधानमंत्री का ‘दिवाली कैलेंडर’ तय हो गया है। इस दौरान वे एक बार फिर दीपावली के मौके पर देश के जवानों का हौसला बढ़ाने पहुंचेंगे। वहां पहुंचने से पहले वह भगवान केदारनाथ और भगवान बद्रीनाथ से आशीर्वाद लेंगे, साथ ही वहां चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण भी करेंगे। पीएम मोदी 2014 से हर दिवाली जवानों के साथ मनाते हैं।