देश

पीएम मोदी के संवाद ने कार्यकर्ताओं में भरा उत्साह : नरेंद्र गुप्ता

फरीदाबाद: सेक्टर-16 के कम्युनिटी सेंटर में मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ता पीएम मोदी के मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियाान के लाइव संवाद से जुड़े। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक नरेंद्र गुप्ता मौजूद रहे।

इस मौके पर सभी ने धैर्यपूर्वक पीएम नरेंद्र मोदी को सुना। इस मौके पर विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि इस संवाद के माध्यम से पीएम नरेंद्र मोदी ने कार्यकर्र्ताओं को यह संदेश दिया है कि वह सुनिश्चित करें कि उनका बूथ सबसे मजबूत बने। उन्होंने कहा कि इसके लिए बूथ के अंतर्गत आने वाले सभी मतदाताओं से कार्यकर्ता संपर्क करेंगे और भाजपा की नीतियों से उन्हें अवगत कराएंगे। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के संवाद ने सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को काफी प्रोत्साहित किया है तथा कार्यकर्ता मिशन 2024 के लिए पूरी तरह से तैयार हैं तथा सरकार की नीतियों के प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा की नीति है सबका साथ सबका विकास और इसी नीति पर चलते हुए भाजपा अंतिम छोर के व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने के लिए कार्य कर रही है। इस अवसर पर भाजपा अजरौंदा मंडलाध्यक्ष कुलदीप साहनी ने आए हुए लोगों का आभार व्यक्त किया और कहा कि भाजपा कार्यकर्र्ता बूथ स्तर पर पूरी तैयारियों के साथ मजबूती से जुट गए हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के आह्वान पर हर बूथ को मजबूत करने का कार्य जोर-शोर से जारी है और भाजपा 2024 में जीत की हैट्रिक लगाएगी।

भाजपा उपाध्यक्ष पंकज रामपाल, अजरौंदा मंडलाध्यक्ष कुलदीप साहनी, निवर्तमान पार्षद छत्रपाल, बलवान शर्मा, रामकिशोर अग्रवाल, राम मिगलानी, जेपी कंसल, पीसी शर्मा, एमएल मेहता, जेसी चावला, ओपी चुटानी, नीरू बंसल, शारदा गुप्ता, जेबी गुप्ता, सीबी ठुकराल सहित सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसायटी के अनेक वरिष्ठ नागरिक व गणमान्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button