होली और जुमा को लेकर अलर्ट मोड पर पुलिस

जन एक्सप्रेस/ महराजगंज : रंगो का वार्षिक पर्व होली और रमजान पर हुड़दंग या सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर है। मंगलवार को ठूठीबारी कोतवाली पुलिस प्रशासन ने बाइक रैली निकालकर आम नागरिकों को सुरक्षा अहसास कराया है। होली और जुमे की नमाज एक ही दिन पड़ने के चलते पुलिस ने क्षेत्र के सभी संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी के लिए 660 सीसी कैमरे लगाए गये हैं। इसके अलावा पुलिस ने क्षेत्र से करीब 150 व्यक्तियो के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की है। वही भारत नेपाल बार्डर पर सुरक्षा एजेंसियों का प्रत्येक गतिविधियों पर पैनी नजर बनाए रखे है।
रिपोर्ट के मुताबिक होली का रंग कहीं माहौल को बदरंग न कर दें इसके लिए पुलिस ने चाक चौबंद व्यवस्था कर दी है। जहां मस्जिदों और होलिका दहन स्थल है, वहां विशेष सतर्कता बरती जा रही है। तीसरी नजर के लिए 660 सीसीटीवी कैमरों की मदद से क्षेत्र के सभी इलाकों की निगरानी बढ़ा दी गई है। पुलिस के अनुसार क्षेत्र से करीब 150 लोगों को 107, 116, 151 और 110 सीआरपी के तहत शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए छह माह से एक साल तक के लिए लोगों को पाबंद किया गया है। ऐसे में होली के मद्देनजर सौहार्द बिगाड़ने वाले हुड़दंगियों से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह से कमर कस ली है। इस संबंध में प्रभारी कोतवाल राघवेंद्र सिंह ने बताया कि होली पर्व जुमें की नवाज एक दिन होने के कारण सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है। क्षेत्र में 660 सीसी कैमरा व 150 लोगों को पाबंद किया गया है। इसके बावजूद पाबंद अवधि के दौरान और शांति व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वाले के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।