संभल की जामा मस्जिद पर सियासी बवाल!
हिंदू शक्ति दल की याचिका में नमाज़ पर रोक और मस्जिद सील करने की माँग

जन एक्सप्रेस/संभल: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में स्थित ऐतिहासिक जामा मस्जिद को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। हिंदू शक्ति दल की ओर से सिविल कोर्ट में दाखिल की गई एक याचिका ने जिले की फिज़ाओं में सियासी गर्मी घोल दी है। याचिकाकर्ता ने इस मस्जिद को “विवादित स्थल” बताते हुए न केवल यहां नमाज़ पढ़ने पर रोक लगाने की माँग की है, बल्कि मस्जिद को सील करने और इसे ज़िलाधिकारी की निगरानी में लेने की अपील भी की है।
21 जुलाई को होगी सुनवाई, जिले में बढ़ा तनाव
कोर्ट ने याचिका को स्वीकार कर लिया है और इस मामले पर 21 जुलाई को सुनवाई की तारीख तय की है। इस खबर के सामने आते ही प्रशासन चौकन्ना हो गया है और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा इंतज़ामों पर मंथन शुरू हो गया है।
क्या कहा गया है याचिका में?
हिंदू शक्ति दल की याचिका में दावा किया गया है कि संभल की जामा मस्जिद एक विवादित स्थल है और इसके ऐतिहासिक तथ्यों की जांच होनी चाहिए। जब तक स्थिति स्पष्ट नहीं होती, तब तक मस्जिद में किसी भी तरह की धार्मिक गतिविधि, विशेषकर नमाज़, पर रोक लगाई जाए। इसके अलावा, मस्जिद को फौरी तौर पर सील कर ज़िलाधिकारी की देखरेख में सौंपने की माँग की गई है।
प्रशासन सतर्क, शांति की अपील
संभल प्रशासन ने फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि जिला प्रशासन स्थानीय समुदायों से संवेदनशीलता और संयम बरतने की अपील कर रहा है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।
बहरहाल
ग़ाज़ीपुर से लेकर काशी और मथुरा तक पहले ही धार्मिक स्थलों को लेकर कानूनी लड़ाइयाँ चल रही हैं। ऐसे में संभल जामा मस्जिद को लेकर दाखिल यह याचिका एक और नया अध्याय जोड़ सकती है। अब सबकी नजरें 21 जुलाई की सुनवाई पर टिकी हैं।