पर्यावरण संरक्षण की गतिविधियों पर होगा खर्च:राघवेन्द्र

फतेहाबाद । हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन पी राघवेंद्र राव की अध्यक्षता में लघु सचिवालय स्थित एनआईसी वीडियो कॉन्फ्रेंस रूम में जिला पर्यावरण प्लान की बैठक आयोजित हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए चेयरमैन पी राघवेंद्र राव ने कहा कि प्रशासन की मुस्तैदी के कारण धान सीजन में पराली जलाने की घटनाओं में 50 फीसदी की कमी आई है, जिसके लिए सभी बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण करना है। इसके लिए पराली व पटाखे जलाने की घटनाओं में कमी लाई जाए। पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रत्येक जिला में जिला पर्यावरण प्लान को शीघ्र बना लिया जाए और इस प्लानिंग को एक सप्ताह में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाए।
हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा वातावरण संरक्षण व प्रदूषण नियंत्रण के प्रति विभिन्न मुद्दों बारे एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस मुद्दे से जुड़े सभी प्रशासनिक अधिकारियों का भाग लेना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि जिला में पर्यावरण मुआवजा फंड का गठन किया गया है। बोर्ड द्वारा विभिन्न जिलों से इस फंड में लगभग 15 करोड़ रुपये वसूले गए है। इस फंड को पर्यावरण संरक्षण की विभिन्न गतिविधियों में खर्च किया जाएगा।
इस अवसर पर उपायुक्त मनदीप कौर ने जिला पर्यावरण प्लान बनाने बारे आश्वासन दिया और कहा कि प्रशासन द्वारा लोगों को पर्यावरण संरक्षण के मुद्दे पर जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियां समय-समय पर चलाई जा रही है। पराली जलाने, आतिशबाजी की घटनाओं को रोकने व पौधारोपण के कार्यक्रमों को अधिक से अधिक प्राथमिकता दी जा रही है।