देश
शिवसेना के किसी धड़े ने नहीं किया ध्वनि सीमा का पालन : रिपोर्ट
मुंबई। शिवसेना के दोनों खेमों की दशहरा रैली में ध्वनि का स्तर निर्धारित सीमा को पार कर गया। यहां एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। एनजीओ आवाज फाउंडेशन की रिपोर्ट में कहा गया है कि शिवसेना के उद्धव ठाकरे खेमे की शिवाजी पार्क में बुधवार को हुई दशहरा रैली में ध्वनि का अधिकतम स्तर 101.6 डेसीबल मापा गया, जबकि पार्टी के एकनाथ शिंदे नीत खेमे की बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स (बीकेसी) में आयोजित रैली में ध्वनि का स्तर 91.6 डेसीबल मापा गया।