देश
पलानीस्वामी को तमिलनाडु विधानसभा से निकाले जाने के बाद हंगामा
तमिलनाडु विधानसभा अध्यक्ष एम.अप्पावु ने विधानसभा में हंगामे के बीच तमिलनाडु के विपक्ष के नेता एडप्पादी पलानीस्वामी और एआईएडीएमके विधायकों को निष्कासित करने का आदेश दिया। तमिलनाडु विधानसभा से हंगामा करने के लिए निकाले जाने के बाद अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के अंतरिम महासचिव एडप्पादी पलानीस्वामी (ईपीएस) ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) अपने समकक्ष ओ पनीरसेल्वम का पक्ष ले रही है। एडप्पादी पलानीस्वामी ने कहा कि हमें विधानसभा में इस बारे में बोलने का मौका नहीं दिया जा रहा है।