देश

सदर विधायक का प्रयास हुआ सफल, नगर पालिका बलरामपुर बनेगा आदर्श नगर पालिका

बलरामपुर । जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय की नगर पालिका परिषद को आदर्श नगर पालिका बनाए जाने के शासन में स्वीकृति के बाद नगर पालिका कर्मियों में खुशी की लहर दौड़ गई है । नगर पालिका अध्यक्ष किताबुन्निशा व उनके के प्रतिनिधि  शाबान अली ने नगर पालिका को आदर्श नगर पालिका बनाए जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए इसके सूत्रधार सदर विधायक पलटू राम का आभार व्यक्त किया है ।
जानकारी के अनुसार  विधायक सदर पलटू राम के अथक प्रयास के बाद नगर पालिका परिषद बलरामपुर को उत्तर प्रदेश सरकार ने आदर्श नगर पालिका घोषित किया है। विधायक के इस प्रयास पर नगर पालिका अध्यक्ष सहित तमाम कर्मचारियों व निवासियों ने हर्ष व्यक्त किया है। रविवार को नगर पालिका परिषद कार्यालय में विधायक सदर का बैठकर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सभा ने तथा कई सभासदों की मौजूदगी में आभार व्यक्त किया गया। नगर पालिका परिषद बलरामपुर को विधायक जी के  अथक प्रयास से आदर्श नगर पालिका का दर्जा मिलने पर आज  नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि शाबान अली एवम् सभासदों द्वारा सदर विधायक पलटू राम को बुके देकर माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर बधाई देते हुए स्वागत किया । इस अवसर पर अजय सिंह पिंकू, बर्जेंद्र तिवारी, सभासद विनोद गिरी, मंटू सिंह, अंशु मिश्रा, सुभाष पाठक, के के तिवारी, सभासद प्रतिनिधि रवि मिश्रा, सफीक अहमद, दद्दू मिश्रा व पवन तिवारी उपस्थित रहे ।

JAN EXPRESS

जन एक्सप्रेस न्यूज़ – सच दिखाने की ज़िद हमारा उद्देश्य है आपको सही और निष्पक्ष खबरों से जोड़ना। जन एक्सप्रेस न्यूज़ यूट्यूब चैनल पर आप पाएंगे ताजा खबरें, विशेष रिपोर्ट, और सामाजिक मुद्दों पर गहन विश्लेषण। यहां हर खबर को पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ पेश किया जाता है। हम आपकी आवाज़ को बुलंद करने और समाज के हर कोने से जुड़ी सच्चाई को उजागर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। राजनीति, समाज, शिक्षा, और मनोरंजन से जुड़ी हर खबर के लिए जुड़े रहें जन एक्सप्रेस न्यूज़ के साथ। 📢 सच दिखाने की ज़िद, हर सच के साथ! सब्सक्राइब करें और हर खबर से अपडेट रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button