देश
सिद्धार्थ विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में सेमेस्टर परीक्षाएं प्रारंभ
बलरामपुर । सिद्धार्थ विश्वविद्यालय से सम्बद्ध एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर में 10 फरवरी से सेमेस्टर परीक्षायें प्रारंभ हुई। परीक्षा के पहले दिन 512 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी जबकि 24 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
यह जानकारी देते हुए महाविद्यालय प्राचार्य डॉ आर के सिंह ने बताया कि परीक्षा 25 फरवरी तक चलेगी। परीक्षा के पहले दिन प्रथम पाली में बीबीए/बीसीए व एम एस सी 1st सेमेस्टर के रजिस्टर्ड 411 में से 387 परीक्षार्थी उपस्थित रहे जबकि 24 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में बीबीए, बीसीए 5 वें सेमेस्टर के रजिस्टर्ड 125 में से 125 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। सभी परीक्षाएं कॉमेडी नियमों का अनुपालन करते हुए संपन्न कराई जा रही हैं ।