खेल
टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने शाकिब
चटगांव । बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। शाकिब ने इस मामले में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी को पीछे छोड़ दिया है। शाकिब ने बुधवार को आयरलैंड के खिलाफ पांच विकेट लेकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया।
साउदी ने 106 टी-20 मैचों की 104 पारियों में 134 विकेट लिए हैं, उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 18 रन देकर 5 विकेट है। वहीं, शाकिब के नाम 114 टी20 मैचों की 112 पारियों में 6.8 की इकॉनमी रेट के साथ 20.67 की औसत से 136 विकेट हैं। साथ ही उन्होंने 122.33 के स्ट्राइक रेट से 2339 रन भी बनाए हैं।
बांग्लादेश के स्टार हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब ने अपना टी20ई डेब्यू 2006 में जिम्बाब्वे के खिलाफ किया था और अब तक 114 टी20 मैच खेले हैं।