देश

राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर बने रहने के लिए राजी हुए शरद पवार

मुंबई । वरिष्ठ नेता शरद पवार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष पद पर बने रहने के लिए राजी हो गए हैं। उन्होंने कहा कि वे पार्टी के अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे, लेकिन पार्टी को नए उत्तराधिकारी की जरूरत है। इस पर पार्टी नेताओं को ध्यान देना चाहिए। शरद पवार ने कहा कि वे पार्टी के विस्तार के लिए आगे काम करते रहेंगे।

शरद पवार ने शुक्रवार को वाईबी सेंटर में पत्रकारों से कहा कि दो मई को उन्होंने पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में पद छोड़ने की घोषणा की थी। उन्हें लगा था कि इसकी प्रतिक्रिया होगी, लेकिन इतनी ज्यादा होगी, यह नहीं सोचा था। उनकी इस घोषणा के बाद पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने निर्णय बदलने के लिए आग्रह जारी रखा। इसके साथ ही अन्य पार्टी के नेताओं ने भी उनके अध्यक्ष पर बने रहने का आग्रह किया।

पवार ने कहा कि इसे देखते हुए मेरा मन भर आया। मैं हमेशा लोगों की भावनाओं का आदर करता रहा हूं, इसलिए लोगों के आग्रह का मैं अनादर नहीं कर सकता। इसी वजह से मैंने फिर से पार्टी के अध्यक्ष पद पर बने रहने का निर्णय लिया है। शरद पवार ने कहा कि अजीत पवार को मेरे इस्तीफे के बारे में पहले से ही जानकारी थी। अजीत पवार खुद आज सुबह हुई चयन समिति की बैठक के बाद सभी नेताओं के साथ मुझसे मिलने आए थे। इसलिए अजीत पवार के नाराज होने की बात करना सही नहीं है।

शरद पवार ने कहा कि उनका प्रयास महाविकास आघाड़ी को एकजुट बनाए रखना है। उनकी पार्टी के नेता हर तरह से सक्षम हैं और बेहतर काम कर रहे हैं। शरद पवार ने कहा कि उद्धव ठाकरे की ओर से संजय राऊत उनसे बातचीत करते रहते हैं। कांग्रेस पार्टी में पृथ्वीराज पाटिल को छोडक़र सभी साथ मिलकर काम कर रहे हैं। सिर्फ पृथ्वीराज चव्हाण राकांपा के विरोध में काम करते रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button