देश

कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करेंगे शशि थरूर

कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां लगातार बढ़ती जा रही है। दूसरी ओर कांग्रेस के लिए राजस्थान में भी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। इन सबके बीच कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के प्रभारी मधुसूदन मिस्त्री ने सोनिया गांधी से मुलाकात की है। मुलाकात के बाद मधुसूदन मिस्त्री ने दावा किया कि शशि थरूर 30 सितंबर को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। मधुसूदन मिस्त्री ने यह भी कहा है कि पवन कुमार बंसल ने भी नामांकन के लिए नामांकन पत्र ले लिया है। मधुसूदन मिस्त्री ने दावा किया कि थरूर के एक प्रतिनिधि ने उनके कार्यालय को यह सूचना दी है कि 30 सितंबर को 11:00 बजे वह अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करेंगे।

इसके अलावा उन्होंने आज सोनिया गांधी से मुलाकात के दौरान अब तक अध्यक्ष चुनाव की प्रक्रिया में किए गए कार्यों की जानकारी दी है। उन्होंने दावा किया कि तय कार्यक्रम के अनुसार ही चुनाव होंगे। शशि थरूर और पवन बंसल द्वारा ही नामांकन फॉर्म को लिया गया है। दूसरी ओर माना जा रहा था कि अशोक गहलोत भी अध्यक्ष पद की रेस में हैं। उनके भी नामांकन की खबर थी। हालांकि, राजस्थान में सियासी संकट के बीच में अध्यक्ष पद की रेस में पिछड़ते नजर आ रहे हैं। मधुसूदन मिस्त्री से अशोक गहलोत के नामांकन को लेकर सवाल पूछा गया। मधुसूदन मिस्त्री ने कहा कि उनके नामांकन को लेकर अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

कि अध्यक्ष पद के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 30 सितंबर है। एक से अधिक उम्मीदवार होने की स्थिति में 17 अक्टूबर को चुनाव कराए जाएंगे। 19 अक्टूबर को चुनावी नतीजे आएंगे। कई राज्यों के कांग्रेस प्रदेश कमेटी ने राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने के प्रस्ताव पारित किए थे। हालांकि, राहुल गांधी के अध्यक्ष चुनाव लड़ने की चर्चा बेहद कम है। कुछ दिन पहले मीडिया की ओर से उनसे सवाल पूछा गया था।

JAN EXPRESS

जन एक्सप्रेस न्यूज़ – सच दिखाने की ज़िद हमारा उद्देश्य है आपको सही और निष्पक्ष खबरों से जोड़ना। जन एक्सप्रेस न्यूज़ यूट्यूब चैनल पर आप पाएंगे ताजा खबरें, विशेष रिपोर्ट, और सामाजिक मुद्दों पर गहन विश्लेषण। यहां हर खबर को पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ पेश किया जाता है। हम आपकी आवाज़ को बुलंद करने और समाज के हर कोने से जुड़ी सच्चाई को उजागर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। राजनीति, समाज, शिक्षा, और मनोरंजन से जुड़ी हर खबर के लिए जुड़े रहें जन एक्सप्रेस न्यूज़ के साथ। 📢 सच दिखाने की ज़िद, हर सच के साथ! सब्सक्राइब करें और हर खबर से अपडेट रहें।
Back to top button