देश

C-Voter के फाउंडर का चौंकाने वाला दावा…

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे. इससे पहले C-Voter के फाउंडर यशवंत देशमुख ने देश के सबसे बड़े राज्य यूपी को लेकर चौंकाने वाला दावा किया है. UP में क्या दिख रहा है, इस सवाल पर देशमुख ने कहा, बीएसपी कितना भी गिर जाए, कांग्रेस से उसका वोट शेयर ज्यादा रहेगा. दूसरी चीज बीजेपी के लिए सबसे बड़ी दिक्कत ये है कि यूपी एक मात्र ऐसा राज्य है, जहां बीजेपी ने टिकट नहीं काटे. इसी वजह से बीजेपी का खेल बिगड़ता नजर आ रहा है.

एक इंटरव्यू में यशवंत देशमुख ने कहा, यूपी में बीजेपी ने पुराने लोगों को टिकट दिया गया. इनमें से बहुत से अलोकप्रिय सांसद थे, उन्हें टिकट दे दिया गया. टिकट चयन में जो गलतियां हुईं, उससे बीजेपी को यूपी से जैसी जीत की उम्मीद थी, वो मिलती नहीं दिख रही है. ऐसा लोग बता रहे हैं. ये स्थानीय चुनाव हो रहे हैं, इनमें बहुत सारी सीटों पर कड़े मुकाबले की संभावना जताई जा रही है.

C-Voter के फाउंडर ने कहा, पूरे देश में स्थानीय मुद्दों पर चुनाव नहीं हो रहा है. जहां बीजेपी ने उम्मीदवारों के चयन में गलती की, वहां लोकलाइज इलेक्शन हो रहे हैं. उन्होंने कहा, देश में चुनाव मोदी के नाम पर लड़ा जा रहा है. मोदी के पक्ष या विरोध में वोट कर रहे हैं. जहां टिकट बांटने में बीजेपी से गलती हुई, वहां भी पीएम मोदी के नाम पर टिकट मांगा जा रहा है. विपक्ष इस चुनाव को लोकलाइज करने की कोशिश में जुटी है. विपक्ष को काफी देर में समझ आया कि मोदी को केंद्र में लाकर वे चुनाव नहीं जीत सकते.

उन्होंने कहा, ये बड़ी सही रणनीति रही विपक्ष की. जब आपने पौने 5 साल तक पीएम मोदी पर आरोप प्रत्यारोप पर राजनीति की. बाद में आपको अहसास हुआ कि लोकलाइज चुनाव करने से ही फायदा होगा. विपक्ष उन सीटों पर लोकलाइज करने में सफल हुई, जहां बीजेपी ने टिकट सही नहीं दिया. ऐसी सीटों पर अब बीजेपी अब पीएम मोदी के प्रचार से गलती सुधारने की कोशिश कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button