देश
शुभेंदु अधिकारी ने अमित शाह को लिखा पत्र
पश्चिम बंगाल में भाजपा ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार पर जबरदस्त तरीके से हमलावर है। ममता सरकार पर निशाना साधने का भाजपा एक भी मौका नहीं छोड़ती दिखाई दे रही है। इन सबके बीच पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के टीटागढ़ के एक स्कूल में बम विस्फोट का मामला बड़ा होता जा रहा है। इसको भाजपा केंद्रीय स्तर पर उठाने में जुट चुकी है। भाजपा नेता और पश्चिम बंगाल में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने पूरे मामले को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र तक लिख दिया है। शुभेंदु अधिकारी ने बम विस्फोट मामले की एनआईए जांच की मांग की है।