आजादी के अमृत महोत्सव पर खेल विभाग ने की क्रास कन्ट्री दौड़

गोपेश्वर । आजादी का अमृत महोत्सव के तहत खेल विभाग, चमोली की ओर से शुक्रवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर से घिघंराण मोटर मार्ग पर चिह्नित स्थलों तक बालक और बालिकाओं की सात आयु वर्गों में क्रास कन्ट्री दौड़ की। जिला चिकित्सालय के डा. प्रणव पुरोहित ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
बालक वर्ग की अण्डर 12 वर्ष की दो किलोमीटर दौड़ में राइका बैंरागना के अभिषेक और कृष्णा बिष्ट ने क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय, यूपीएस स्कूल गोपेश्वर के लव बिष्ट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी वर्ग की अण्डर 14 वर्ष की तीन किलोमीटर की दौड़ में प्रेम शान्ति एकेडमी के आयूष ने प्रथम, स्पोटर््स कॉलेज देहरादून के अंशुमन ने द्वितीय, जीआईसी बैरागना के तनीष ठाकुर तृतीय स्थान रहे। बालक वर्ग की ही अण्डर 17 वर्ष की पांच किलोमीटर की दौड़ में जीआईसी बैंरागना के अमन ठाकुर और मयंक रावत ने क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय, क्राइस्ट एकेडमी कोठियालसैण के रुद्राक्ष नेगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह बालक वर्ग की अण्डर 20 वर्ष की सात किलोमीटर दौड़ में पीजी कॉलेज गोपेश्वर के विजय ने प्रथम, जीआईसी बैंरागना के रोहित राणा ने द्वितीय, जीआईसी गोेपेश्वर के चन्दन सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
जबकि बालिका वर्ग की अण्डर 12 वर्ष की दो किलोमीटर दौड़ में जीआईसी बैरागना की अंशिका, हिमानी और हेमवन्ती ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी वर्ग की अण्डर 14 वर्ष की तीन किलोमीटर की दौड में जीआईसी डुंगरी मैकोट की टैमी, बॉबी और मीनाक्षी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहे। इसी प्रकार बालिका वर्ग की अण्डर 17 वर्ष की पांच किलोमीटर दौड़ में पीजी कालेज गोपेश्वर की मेघा ने प्रथम, जीआईसी बैरागना की ईशा बत्र्वाल और अंजू ने क्रमशः द्वितीय और तृृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता खिलाड़ियों को जिला युवा कल्याण अधिकारी चमोली शरत सिंह भण्डारी ने बतौर मुख्य अतिथि पुरस्कृत किया।