एनकाउंटर में घायल एसटीएफ इंस्पेक्टर सुनील कुमार की इलाज दौरान मौत

जन एक्सप्रेस/शामली: उत्तर प्रदेश के शामली जिले में हुए एनकाउंटर के दौरान घायल हुए एसटीएफ इंस्पेक्टर सुनील कुमार का आज इलाज के दौरान गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में निधन हो गया। यह खबर पुलिस विभाग और उनके परिवार के लिए गहरे दुख का कारण बनी है। हालांकि उनकी बहादुरी के कारण एक लाख के इनामी बदमाश को एसटीएफ ने मार गिराया था।
लिवर को पार कर पीठ में अटक गई गोली
एनकाउंटर में सुनील कुमार के पेट में तीन गोलियां लगी थीं। डॉक्टरों ने उनका ऑपरेशन किया, जिसमें गाल ब्लेडर को हटाना पड़ा और बड़ी आंत का कुछ हिस्सा काटकर निकाला गया। लेकिन पिछले 24 घंटे उनके लिए बेहद गंभीर थे। डॉक्टरों का कहना है कि एक गोली उनके लिवर को पार कर पीठ में अटक गई थी, जिसे निकालना संभव नहीं था। इस गंभीर चोट के कारण उन्हें इंटेंसिव क्रिटिकल केयर यूनिट (ICCU) में भर्ती किया गया था। लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद, आज उनका निधन हो गया।
एसटीएफ ने चार बदमाशों को मार गिराया था
सुनील कुमार को उनकी बहादुरी के लिए ठोकिया एनकाउंटर के बाद हेड कांस्टेबल से सब-इंस्पेक्टर के रूप में प्रमोशन मिला था। उनकी वीरता और कर्तव्यनिष्ठा का उदाहरण उत्तर प्रदेश एसटीएफ के इतिहास में हमेशा याद किया जाएगा।
आपको बता दें, इस एनकाउंटर में यूपी एसटीएफ ने चार बदमाशों को मौके पर ही मार गिराया था। लेकिन इस सफलता की भारी कीमत सुनील कुमार के बलिदान के रूप में चुकानी पड़ी।
हम सभी सुनील कुमार के इस बलिदान को नमन करते हैं और उनकी आत्मा की शांति की कामना करते हैं। उनके परिवार और पुलिस विभाग को इस मुश्किल समय में हमारी संवेदनाएं।