
जन एक्सप्रेस /अमेठी : जनपद के तिलोई विकास खण्ड के पंचायतों को आवंटित धनराशि के कम उपभोग और विकास कार्यों की धीमी गति को लेकर प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) सूरज पटेल ने सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) तिलोई, शिवांश कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि 15वें वित्त आयोग और पंचम राज्य वित्त आयोग की संस्तुतियों के तहत ग्राम पंचायतों को शासन से आवंटित धनराशि के नियमानुसार व्यय को सुनिश्चित करने के निर्देश कई बार दिए गए थे। बावजूद इसके, तिलोई ब्लॉक में विकास कार्यों के लिए दी गई धनराशि का समुचित उपयोग नहीं हुआ। पीएफएमएस पोर्टल से प्राप्त जानकारी के अनुसार तिलोई ब्लॉक में वित्तीय उपभोग का प्रतिशत 97.57% रहा, जो कि जिले के औसत 98.12% से कम है। इस पर सीडीओ ने नाराजगी जताते हुए इसे शिथिल कार्यप्रणाली और लापरवाही करार दिया है।
48 घंटे में मांगा जवाब
सीडीओ ने नोटिस में सहायक विकास अधिकारी (पं.) तिलोई को 48 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण देने को कहा है कि आखिर क्यों न उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए। साथ ही, उन्हें निर्देश दिया गया है कि वे ग्राम पंचायतों में आवंटित धनराशि का त्वरित और सही उपयोग सुनिश्चित कराएं।
सीएम डैशबोर्ड पर निगरानी
मुख्यमंत्री द्वारा सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से प्रदेश की ग्राम पंचायतों में वित्तीय उपभोग की समीक्षा की जाती है, और अमेठी की स्थिति इसमें बेहद खराब पाई गई है। इसके बावजूद बार-बार निर्देशों के बाद भी अपेक्षित सुधार न होने पर यह कार्रवाई की गई है।
उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी गई
इस नोटिस की प्रतिलिपि निदेशक पंचायतीराज, उत्तर प्रदेश लखनऊ, जिलाधिकारी अमेठी और जिला पंचायतराज अधिकारी अमेठी को भेजी गई है। जिला पंचायतराज अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि वे निर्धारित समय सीमा में रिपोर्ट प्रस्तुत करें ताकि आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।