उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही लोक आस्था का पर्व छठ संपन्न

भागलपुर । जिले के विभिन्न गंगा घाटों पर मंगलवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही चार दिवसीय चैती छठ संपन्न हो गया। उधर जगदीशपुर के पूर्व प्रखंड कार्यालय स्थित तालाब पर सुबह छठ व्रतियों द्वारा उदयीमान सूर्य को अर्ध्य दिया गया। इसके साथ ही चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व चैती छठ का समापन हो गया। पिछले 25 मार्च से नहाय खाय के साथ आरंभ हुआ चार दिवसीय लोक आस्था का पर्व मंगलवार सुबह उदयीमान सूर्य को अर्ध्य देने के साथ ही समाप्त हो गया। पिछले 4 दिनों से छठ व्रतियों द्वारा काफी नियम निष्ठा से इस व्रत को किया जा रहा था।
सोमवार शाम को अस्ताचलगामी सूर्य को छठ व्रतियों द्वारा अर्ध्य दिया गया था। दोनों दिन छठव् एवं श्रद्धालु ढोल बाजे के साथ छठी मैया का गीत गाते हुए घाट पर पहुंचे थे। चैती छठ को लेकर श्रद्धालु काफी उत्सुक नजर आ रहे थे। छठव्रती राजो देवी, किरण देवी, बॉबी देवी आदि ने बताया कि हम लोग पिछले 6 वर्ष से चैती छठ कर रहे हैं।






