लखीमपुर खीरी

खबर का हुआ असर : पांच बच्चों को छोड़ पिता प्रेमिका के संग फरार मामले की खीरी पुलिस ने दिए जांच के आदेश

Listen to this article
प्रभारी निरीक्षक सदर कोतवाली मामले की करेंगे जांच
जन एक्सप्रेस/सुनहरा
लखीमपुर खीरी। धन्यवाद जन एक्सप्रेस धन्यवाद जन एक्सप्रेस कहती हुई कर जन एक्सप्रेस आफिस आई पीड़िता फफक फफक रोने लगी उसके मुख से यही निकल रहा था जब से जन एक्सप्रेस समाचार पत्र में खबर प्रकाशित हुई तब से दो बार पुलिस घर आई मैं भागदौड़ में लगी हूई थी इसलिए पुलिस से मिल नहीं पाई लेकिन मैं जन एक्सप्रेस समाचार पत्र का पुनः आभार प्रकट करती हूं मुझे पता चला खीरी पुलिस ने जन एक्सप्रेस समाचार पत्र की खबर पर संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं अब मेरे मामले की जांच प्रभारी निरीक्षक सदर कोतवाली जांच करेंगे मुझे इंसाफ मिलेगा तीन तलाक़ देने वाला हैवान पति के विरुद्ध कार्रवाई निश्चित होगी बताते चलें।पीड़िता नसरीन पत्नी कमालुद्दीन ग्राम बालूडीहा चौकी महेवागंज कोतवाली सदर ने बताया उसकी चार छोटी छोटी बेटियां हैं तथा एक मासूम 7 माह का बेटा है। पीड़िता के पति का गांव के ही रहने वाली विवाहिता राबिया पत्नी मिथुन से काफी समय से अवैध सम्बन्ध थे पीड़िता जब विरोध करतीं तो उसे ख़ूब मारा पीटा जाता जिस कारण आए दिन घरेलू विवाद होता घटना दिनांक 29 सितंबर.2022 सुबह 8 बजे राबिया की नन्द काजल का फोन आया पीड़िता के पति से कुछ बात की  इस बारे में जब पीड़िता ने पूछा क्या बात है काजल ने क्या कहा क्या राबिया ने बुलाया है। क्यूंकि काजल मध्यस्थ की भूमिका अदा करती थी इस प्रेम प्रसंग में  जब पीड़िता ने कहा कि मैं काजल से जाकर खुद पूछ लूंगी इतना सुनते ही पीड़िता का पति आमादा फौजदारी होते हुए पीड़िता को काफी मारा-पीटा और घर में पड़े सामान की छानबीन करता रहा उसके बाद  पीड़िता का पति 12:00 बजे घर से तीन तलाक़ देकर वैवाहिक सम्बन्ध समाप्त करके चला गया घर में रखे समूह के 50 हजार रुपए व गाड़ी के 32 हजार रुपए कुल 82 हजार रुपए लेकर ग्राम की विवाहिता राबिया को साथ लेकर कहीं चला गया दोनों को साथ भेजने में राबिया की नन्द काजल की अहम भूमिका है वह सब जानती है। जिस सम्बन्ध में पीड़िता ने पुलिस को शिकायती पत्र दिया लेकिन चार दिन बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो पीड़िता दैनिक जन एक्सप्रेस कार्यालय पहुंची जहां से पूरी तरह से न्याय मिला।

Show More

Related Articles

Back to top button