देश
जिन लोगों ने छात्राओं की आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट किया, उन्हें सख्त सजा मिलेगी
चंडीगढ़ विश्वविद्यालय विवाद मामले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह उन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे, जिन्होंने सोशल मीडिया पर महिलाओं के “आपत्तिजनक” वीडियो पोस्ट किए। पुलिस ने कहा कि पंजाब के मोहाली में एक निजी विश्वविद्यालय के छात्रों ने कई छात्राओं के वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जाने के बाद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। ऑनलाइन वीडियो शेयर करने में शामिल एक छात्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि उसने कुछ छात्राओं का वीडियो बनाया था और शिमला के एक युवक को भेजा था, जिन्होंने कथित तौर पर उन्हें सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था।