चमोली के पोखरी में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, हजारों ग्रामीणों ने लिया लाभ
गोपेश्वर । चमोली जिले के पोखरी विकास खंड में बुधवार को जिला समाज कल्याण विभाग की ओर से आम जनता को लाभ पहुंचाने के लिए स्वास्थ्य शिविर के साथ ही विभिन्न विभागों के स्टाल लगाये गये। ग्रामीणों ने इस शिविर का लाभ उठाते हुए सरकार की ओर से संचालित योजनाओं की जानकारी भी ली।
शिविर का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख प्रीति भंडारी और खंड विकास अधिकारी राजेंद्र बिष्ट ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि जिला समाज कल्याण विभाग ने पोखरी में इस शिविर को आयोजित किया है वह सराहनीय है। उन्होंने कहा इस प्रकार के शिविरों का आयोजन समय-समय पर किया जाना चाहिए ताकि लोगों को सरकार की ओर से चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी मिलती रहे।
जिला पंचायत सदस्य अनुप चन्द्र रौतियाल ने कहा कि समाज कल्याण विभाग की ओर से इस शिविर का आयोजन कर यहां के लोगों को लाभ पहुंचाया है। यहां दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए गए, जिसके लिए लोगों को गोपेश्वर जाना पड़ता था। इस प्रकार के शिविरों का आयोजन ग्राम पंचायत स्तर पर लगने चाहिए, जिससे समाज कल्याण विभाग की योजनाओं का लाभ लोगों को मिल सकें।
समाज कल्याण अधिकारी देवेन्द्र पंवार ने कहा कि जिला समाज कल्याण विभाग के स्वास्थ्य शिविर में दो सौ से अधिक लोगों ने इसका लाभ लिया है, जिसमें स्वास्थ्य विभाग ने 50, पशुपालन विभाग 20, उद्यान विभाग 25 और दिव्यांग प्रमाण पत्र 13, जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र में 31, हड्डी रोग के 20, नेत्र रोग के 20 मरीजों की जांच की गई। इसके अलावा भी विभिन्न बीमारियों की जांच के बाद निशुल्क दवाइयां वितरित की गई। समाज कल्याण विभाग ने पेंशन योजनाओं का सत्यापन के साथ समस्याओं का निराकरण किया गया।
इस अवसर पर सीएमओ अभिषेक गुप्ता, डॉ. पन्ना, डॉ. निरमल प्रसाद, डॉ. निधि, समाज कल्याण अधिकारी देवेन्द्र पंवार, खंड विकास अधिकारी राजेंद्र बिष्ट, एडीओ पंचायत संजय कुमार शान्डिल्य, खंड कृषि अधिकारी हरिश टम्टा, संजीव बुटोला, सतवीर रावत, रजनी पंवार, आशीष रावत आदि मौजूद थे।