सात आईपीएस अधिकारियों का तबादला
जयपुर । राजस्थान सरकार के कार्मिक(क-1) विभाग के संयुक्त शासन सचिव की ओर से शुक्रवार को एक आदेश जारी करते हुए सात आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया है।
कार्मिक(क-1) विभाग के संयुक्त शासन सचिव कनिष्क कटारिया के आदेश के अनुसार आईपीएस अधिकारी लता मनोज कुमार को पुलिस महानिरीक्षक राजस्थान पुलिस अकादमी जयपुर, ओम प्रकाश-सैकड को पुलिस उपमहानिरीक्षक अजमेर रेंज अजमेर, प्रदीप मोहन शर्मा को पुलिस उपमहानिरीक्षक पाली रेंज पाली, शरद चौधरी को पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं, अरशद अली को पुलिस उपायुक्त जयपुर (अपराध)जयपुर पुलिस कमिश्नरेट, राजेश कुमार यादव को पुलिस अधीक्षक सलुम्बर और राजर्षि राज शर्मा को पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) जोधपुर शहर पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर लगाया है। राजर्षि राज शर्मा को पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) जोधपुर शहर पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर के साथ पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) पुलिस जोधपुर के पद का अतिरिक्त कार्यभार भी संम्भालेंगे।