अमेठीउत्तर प्रदेशराज्य खबरें
संविधान गौरव अभियान के तहत बाबा साहब को दी श्रद्धांजलि

जन एक्सप्रेस/ अमेठी: लोकसभा अमेठी के तिलोई मंडल में संविधान गौरव अभियान के अंतर्गत ग्राम सभा हंसवा के बूथ संख्या 249 और 250 पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर भारतीय संविधान की विशेषताओं और इसके महत्व पर चर्चा हुई।
कार्यक्रम में मंडल कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश पासी, शिवप्रसाद समेत कई अन्य वरिष्ठ जनों ने भाग लिया। वक्ताओं ने संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के योगदान को याद करते हुए समाज में संविधान के प्रति जागरूकता बढ़ाने का आह्वान किया।
संविधान गौरव अभियान के तहत इस प्रकार के आयोजनों से नागरिकों में संविधान की गरिमा और उसके महत्व को समझने का संदेश दिया जा रहा है। उपस्थित जनों ने बाबा साहब की शिक्षाओं को अपनाने और संविधान की मूल भावनाओं के अनुरूप समाज निर्माण का संकल्प लिया।