देश
उज्ज्वल इतिहास को प्रदूषित करने की हो रही कोशिश
भारतीय संघ में विलय के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर अपने-अपने आयाम देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने शनिवार को हैदराबाद शहर में अलग-अलग कार्यक्रमों को संबोधित किया। गृह मंत्री अमित शाह ने ‘हैदराबाद मुक्ति दिवस’ के अवसर पर परेड ग्राउंड में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद कहा कि अगर स्वतंत्र भारत के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल नहीं होते तो तत्कालीन रियासत को हैदराबाद के निज़ाम शासन से मुक्त करने में कई और साल लग जाते। इस बीच तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने ‘तेलंगाना राष्ट्रीय एकता दिवस’ नाम से एक अन्य कार्यक्रम में लोगों से “इतिहास को विकृत करने की साजिश” से सावधान रहने का आह्वान किया है।