देश
निर्माणाधीन स्टेडियम की दीवार गिरने से दो प्रवासी मजदूरों की मौत….
हैदराबाद। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के मोइनाबाद इलाके में सोमवार को एक निर्माणाधीन स्टेडियम की दीवार गिरने से दो प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि यह घटना उस वक्त हुई, जब वहां निर्माण कार्य जारी था।
परिसर की दीवार मजूदरों के एक समूह पर गिर गई, जिससे दो लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया, ‘‘पश्चिम बंगाल और बिहार के रहने वाले दो मजदूरों की मौत हो गई।’’ उसने बताया कि घायल मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।