देश

मुख्यमंत्री गहलोत के घर में केंद्रीय मंत्री शेखावत ने उनकी सरकार की विफलता के कार्ड बांटे

जोधपुर । राजस्थान भाजपा के संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, केन्द्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत समेत अन्य नेताओं ने शनिवार रात सूरसागर विधानसभा क्षेत्र में पदयात्रा निकाली। इस दौरान उनकी सरकार के फेल कार्ड बांटे गए।

एक अगस्त को जयपुर में होने वाली नहीं सहेगा राजस्थान महारैली के लिए लोगों से समर्थन जुटाने के उद्देश्य से शनिवार रात को सूरसागर विधानसभा क्षेत्र में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, संगठन के प्रदेश महामंत्री चंद्रशेखर सहित अन्य नेताओं ने पदयात्रा निकाली। साथ ही गहलोत सरकार की विफलता के फेल कार्ड बांटे। नेताओं ने सड़क किनारे ठेले चालक, दुकानदारों व राहगीरों में फेल कार्ड का वितरण किया और उन्हें राज्य सरकार की विफलताएं बताई। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के घर में भी कार्ड बांटे। पदयात्रा में प्रदेश महामंत्री जगदीश छाबा, जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सालेचा, जिला महामंत्री महेन्द्र मेघवाल, मण्डल अध्यक्ष ताराचंद गहलोत, श्यामसुन्दर गौड़, हेमंत जायनानी, भेरूदास वैष्णव, मनीष पुरोहित सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार के फेल कार्ड आमजन में बांटे।

भाजपा के प्रदेशव्यापी अभियान ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ को लेकर शनिवार को संभाग स्तर की बैठकों का क्रम आरंभ हो गया। जोधपुर संभाग की बैठक जोधपुर इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन सभागार में दो सत्र में हुई। बैठक में प्रदेश की गूंगी-बहरी, युवा व महिला विरोधी, भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी, पेपर लीक वाली कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प दोहराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button