ग्रीनपार्क में हंगामा: भाजपा MLC और IPS अफसर के बीच तीखी बहस,

जन एक्सप्रेस कानपुर, संवाददाता: ग्रीनपार्क स्टेडियम में एक क्रिकेट मैच के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भाजपा विधान परिषद सदस्य (MLC) अरुण पाठक और आईपीएस अधिकारी अंजलि विश्वकर्मा आमने-सामने आ गए। मामले ने उस वक्त तूल पकड़ा जब अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (ADCP) अंजलि विश्वकर्मा ने ड्यूटी पर तैनात ACP को रोकते हुए कहा, “तुम रुको, मैं इन्हें डील कर चुकी हूं!” इस टिप्पणी के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया।
MLC अरुण पाठक इस कथन पर भड़क गए और उन्होंने बार-बार पूछा कि आखिर ‘किससे और क्या डील’ की गई है। उन्होंने जवाब की मांग की, लेकिन मौके पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे राजनीतिक गलियारों में भी हलचल मच गई है।
घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। विपक्ष ने इसे गंभीर प्रशासनिक असंवेदनशीलता बताया है, वहीं भाजपा के भीतर भी इस मुद्दे को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। अब देखना होगा कि पुलिस विभाग इस विवाद को कैसे संभालता है और क्या कार्रवाई सामने आती है।