उत्तर प्रदेशबस्तीहेल्थ

डायट में योग सप्ताह के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन

जन एक्सप्रेस/बस्ती : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग थीम पर आधारित दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के उपलक्ष्य में 15 जून से 21 जून तक योग सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को डायट प्राचार्य संजय कुमार शुक्ल के मार्गदर्शन में टीशर्ट वितरण, रंगोली, कविता, निबंध लेखन, पोस्टर एवं स्लोगन, रैली, योगाभ्यास जैसे विभिन्न कार्यक्रम संपन्न हुए। प्राचार्य ने प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा कि योग हमारे जीवन को बेहतर बनाने का एक शानदार माध्यम है। योग केवल व्यायाम का एक तरीका नहीं है बल्कि यह जीवन का एक पूर्ण दर्शन है। कहा कि यह शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है जिससे हमें तनाव, चिंता और डिप्रेशन से मुक्ति मिलती है। कार्यक्रम में उपस्थित बीएसए संतकबीरनगर अमित कुमार सिंह ने कहा कि योग हमें सकारात्मक दृष्टिकोण प्रदान करता है। योग शरीर को स्वस्थ रखने का माध्यम ही नहीं है बल्कि मानसिक शांति एवं जीवन को संतुलित रखने का एक प्रभावी उपाय है। कार्यक्रम के नोडल प्रवक्ता अमन सेन ने योगाभ्यास कराया। उन्होंने योग के महत्व और हमारे शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य पर इसके सकारात्मक प्रभावों के बारे में भी विस्तृत जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर डॉ गोविन्द प्रसाद, वर्षा पटेल, सरिता चौधरी, कल्याण पाण्डेय, अलीउद्दीन खान, डॉ रविनाथ, कुलदीप चौधरी सहित बड़ी संख्या में डायट के स्टाफ व प्रशिक्षु उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button