
जन एक्सप्रेस/ मनु शुक्ला/ लखनऊ: जब बात होती है क्रिकेट की तो आधुनिक समय से लेकर इसके संपूर्ण इतिहास में सबसे महान और बेहतरीन खिलाड़ियों में विराट कोहली का नाम शुमार होता है। इनके बिना महान बल्लेबाजों की सूची हमेशा अधूरी रहती है। बावजूद इसके विराट कोहली का फार्म उनके रेकॉर्ड के विरूद्ध चल रही है। कोहली का एक ही अंदाज में बार बार आउट होना भारतीय क्रिकेट को मुसीबत में लाकर खड़ी कर दी है। ऑस्ट्रेलिया में हुए गावस्कर टेस्ट मैच में विराट का बल्ला इतना खामोश रहा कि भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैपियंस से बाहर होना पड़ा। बावजूद इसके अब कहा जा रहा है कि विराट कोहली का बल्ला एक बार फिर तूफान मचाने जा रहा है। इस सच के पीछे एक बाबा का बड़ा हाथ है। कौन हैं, वो बाबा और किसके कारण विराट का बल्ला एक बार फिर आग उगलने जा रहा है, उसको हम आज के इस रिपोर्ट में जानेंगे।
विराट का फार्म फिर से ख़राब
विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के टॉप ऑर्डर में दाएं हाथ के बल्लेबाज और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान हैं। ये क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शीर्ष श्रेणी पर रह चुके है। हालांकि बीते कुछ वर्षों से विराट का बल्ला खामोश है। साल 2008 में इन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था। तब से लेकर साल 2019 तक लगातार इन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट को एकतरफा डोमिनेट किया पर साल 2020 से इनका खराब दौर शुरू हुआ जिसके बाद दो सालों तक इनके बल्ले से एक भी शतक नहीं आया। साल 2023 में ये फिर अपनी प्राइम फॉर्म में वापस आए और एक साल में आठ शतक लगाकर दो हजार से अधिक रन बना डाले।ये फॉर्म आने से पहले विराट ने 2023 के जनवरी महीने में प्रसिद्ध धर्मगुरु श्री प्रेमानंद महाराज के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया था। बीते वर्ष 2024 में इनका फॉर्म फिर खराब हो गया जिस दौरान इनके बल्ले से 30 से भी कम के औसत से रन आए।
क्या फिर होने जा रहा कोई चमत्कार?
साल 2025 में जब चैंपियंस ट्रॉफी करीब है तो इस साल के भी जनवरी महीने में विराट ने फिर एक बार महाराज प्रेमानंद के दर्शन किए।ऐसे में ये अनुमान लगाया जा रहा है कि विराट फिर बल्ले से तूफान लाकर अपना पुराना खेल दिखाएंगे और देश को चैंपियंस ट्रॉफी जीतने में मदद करेंगे।
एक नज़र विराट के कैरीअर पर
विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी प्रारूपों को मिलाकर 543 मैचों की 610 पारियों में 52.24 की औसत से कुल 27324 रन बनाए है , जिस दौरान उनके बल्ले से 7 दोहरे शतक, 81 शतक और 141 अर्धशतक आए है।