
जन एक्सप्रेस /मानसी निर्मल /लखनऊ: राजस्थान के कोटा से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है जहाँ सरकारी नौकरी लगने के बाद पत्नी ने अपने पति को छोड़ दिया। यह आरोप पति ने अपनी पत्नी पे लगाते हुए थाने में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पति का दवा है की उसने लाखों रपये कर्ज़ लेकर अपनीं पत्नी को पढ़ाया था। अपनी पत्नी पे आरोप लगते हुए पति ने कहा कि उसकी पत्नी ने सरकारी नौकरी लगने की बाद उसे छोड़ दिया। पति ने यह भी आरोप लगाया कि उसकी पत्नी की डमी कैंडिडेट की वजह से नौकरी लगी है। इस मामले के सामने आने के बाद रेलवे ने महिला को सस्पेंड कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पत्नी को पढ़ने के लिए पति ने किये थे 15 लाख़ ख़र्च
पति मनीष का दावा है कि उसने 15 लाख रुपये खर्च करके अपनी पत्नी को पढ़ाया है। जिसके कारण उसकी जमीन भी दाव पर लग गई है। मनीष का आरोप यह भी है कि पति ने नौकरी लगने के दो महीने के बाद ही उसे छोड़ दिया। वैसे तो सपना सवाई माधोपुर की रहने वाली है और वह इस समय कोटा डीआरएम कार्यालय में तैनात थी। मनीष ने बताया कि रेलवे भर्ती बोर्ड अजमेर ने साल 2018 में ग्रुप डी के लिए भर्ती निकाली थी।
पति मनीष ने की रेलवे से बर्खास्त की मांग
पति का आरोप है कि पत्नी ने अपने रिश्तेदार के जरिये एग्जाम में डमी कैंडिडेट को बैठा दिया था। इसके बाद उसका सिलेक्शन हो गया। साल 2023 में वह हरियाणा के सिरसा ट्रेनिंग के लिए चली गई और ट्रेनिंग के बाद सपना को बीकानेर में पोस्टिंग दी गई, मनीष का कहना यह भी है कि इसके बाद से वह अलग रहने लगी। मनीष ने रेलवे से मांग की है कि सपना को बर्खास्त किया जाना चाहिए। साथ ही उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी होनी चाहिए।