योग्यता के आधार पर युवाओं को मिल रही है सरकारी नौकरी: मूलचंद शर्मा

पलवल । मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल ने मंगलवार को जिला नूंह के फिरोजपुर झिरका में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से प्रदेश को करीब 2 हजार 740 करोड़ रुपए की 347 विकास परियोजनाओं की सौगात दी। इसी कड़ी में जिला स्तरीय समारोह में परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने जिला को तीन परियोजनाओं के उद्घाटन व एक परियोजना का शिलान्यास कर सौगात दी।
इन परियोजनाओं में गांव रसूलपुर में 4 करोड़ 95 लाख 24 हजार रुपए की लागत से बनाई गई राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के नव निर्मित भवन तथा गांव अहरवां में 3 करोड़ 68 लाख 04 हजार रुपए की लागत से बनकर तैयार हुई नवनिर्मित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की बिल्डिंग और पलवल के कैंप में 3 करोड़ 3 लाख 36 हजार रुपए की लागत से बनी राजकीय उच्च विद्यालय की नई बिल्डिंग का उद्घाटन व 4 करोड़ 93 लाख 23 हजार रुपए की लागत से बनने वाली मोगा नंबर-8835/आर उटावड डिस्ट्रीब्यूट्री का शिलान्यास शामिल हैं।
कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि सीएम मनोहर लाल ने प्रदेश को हरियाणा एक-हरियाणवी एक समानता के आधार पर विकास की दिशा में और अधिक गति देने का कार्य किया है। सीएम मनोहर लाल शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल जगत, रोजगार, सडक़ आदि सभी महत्वपूर्ण क्षेत्रों में अभूतपूर्व विकास को पूर्ण गति देने पर काम कर रहे है। सरकार ने पीपीपी बनाकर अंत्योदय परिवारों को समाज की मुख्यधारा से जोडक़र उन्हें सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करना सुनिश्चित किया। सीएम मनोहर लाल के कार्यकाल में योग्यता के आधार पर युवाओं को सरकारी नौकरी मिल रही है।






