उत्तर प्रदेशजौनपुरराज्य खबरें

होनहारों का होना चाहिए सम्मान :पंकज मिश्रा

जन एक्सप्रेस/जौनपुर: जौनपुर बरईपार प्रतिभाशाली लोगों तथा होनहारों का हमेशा सम्मान होना चाहिए इससे प्रतिभाओं में उत्तेजना बढ़ती है । प्रतिभागियों में प्रतिस्पर्धा की होड़ होती है जिससे प्रतिशालियो में धार आती है । यह बातें मंगलवार को आर०बी०एस० किसान मजदूर इण्टर कालेज अकोढ़ा के प्रांगण में प्रतिभा सम्मान समारोह में विद्यालय के अर्द्धवार्षिक परीक्षा प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त छात्र/छात्राओं को पुरस्कार वितरण करते हुए सपा नेता तथा समाज सेवी पंकज मिश्रा ने कही ।
मिश्रा ने आगे कहा कि जो माता पिता अपने पेट को काटकर आप लोंगो को शिक्षा दिला रहे है । उसी को याद कर लेना फिर आगे बढ़ने से कोई रोक नही सकता । इतने कम संसाधन में गांव के बच्चे पढ़कर बड़ी बड़ी परीक्षाओं में प्रतिभाग करते है । और सफलता पाते है ए बड़े घर के बच्चे भी नही कर पाते । मेहनत ईमानदारी से की जाय तो सफलता और मंजिल दौड़ कर आती है

मिश्रा ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के सभी छात्र और छात्राओं से आगाह किया कि 90 प्रतिशत से ऊपर पाने वाले सभी छात्र/छात्राओं को साइकल दूंगा । यदि पढ़ने में अभिवावक पीछे हटते है तो आप लोग पीछे मत हटिएगा जहा तक पढ़ेंगे हम पढ़ायेंगे।

विद्यालय में अपने निजि श्रोतों से पचीस सेट डेक्स बेंच बनवाने की बात कही ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महेंद्र यादव तथा संचालन विद्यालय के प्रबंधक सत्यनारायण यादव ने किया ।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य ब्रह्मदेव दूबे, राहुल पाल,सूरज दूबे,सोनू यादव, रविन्द्र सरोज,विपिन यादव,जुबेर,पन्नालाल पाल,अर्चना विन्द,सुशीला विन्द,आनन्द श्रीवास्तव सहित अभिवावक छात्र/छात्रा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button